शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी के बोरीयाखुर्द स्थित निर्माणाधीन मकान में नाबालिग की खुदकुशी के मामले में नया खुलासा हुआ है. नाबालिग ने सोशल मीडिया पर दुबई के लड़के से दोस्ती की थी. बीते 3 साल से दुबई के लड़के से बातचीत कर रही थी.

पुलिस की जांच में पता चला है कि 16 वर्षीय छात्रा का परिचय सोशल मीडिया में दुबई के लड़के से हुआ था. इस दौरान बीते 3 साल से इनके बीच बातचीत होती रही थी. लड़का मूलत: यूपी के लखनऊ का रहने वाला है. वह वर्तमान में दुबई में रहकर वहीं काम करता है. नाबालिग छात्रा की लड़ाई किसी बात को लेकर उस लड़के से हो गई थी. ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि नाबालिग ने इसी कारण से खुदकुशी जैसा खौफनाक कदम उठाया है.

इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी डीसी पटेल ने बताया कि, ऐसी जानकारियां सामने आई है. पूरे मामले पर जांच की जा रही है. भविष्य में अगर चीजें स्पष्ठ हो जाती है तो निश्चित सभी लोगों को जांच के दायरे में लाया जाएगा.

ये था पूरा मामला

दरअसल, बीते सोमवार 27 फरवरी को संतोषी नगर स्थित गवर्नमेंट सेकंडरी स्कूल की 9वीं की छात्रा ने आरडीए की निर्माणाधीन बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी थी. छात्रा जब सुसाइड करने के लिए बिल्डिंग में चढ़ी थी, इस दौरान नीचे खड़े लोगों ने उसे रोकने के लिए काफी कोशिश की. उसे नीचे से आवाज देते और समझाते रहे, लेकिन छात्रा ने किसी की भी नहीं सुनी और बिल्डिंग से कूद गई थी.