लंदन. क्या आपने कभी कल्पना भी की है कि किसी इंसान के पास इतने अंडरवियर होंगे कि उन्हें रखने के लिए एक अलग कमरे की जरूरत पड़े. ये सच है. हम आपको पूरे तफसील से बताते हैं कि कौन है वो इंसान जिसको सिर्फ एक अलग कमरा अंडरवियर रखने के लिए ही चाहिए.
डेविड बेकहम और विक्टोरिया बेकहम का नाम हममें से ज्यादातर लोगों के लिए नया नहीं है. बेकहम दुनिया भर के फुटबाल प्रेमियों के चहेते हैं. उनके खेल पर फिल्म भी बन चुकी है. वहीं बेकहम की वाइफ विक्टोरिया बेकहम जानी मानी माडल हैं.
इस बार बेकहम चर्चा में हैं लेकिन अपने खेल की वजह से नहीं बल्कि किसी दूसरी वजह से. दरअसल बेकहम ने अपने घर में सिर्फ एक कमरा ऐसा बनवाया है जिसमें उनकी अंडरवियर रखी जाएंगी. खास तौर पर अंडरवियर रखने के लिए बनाए जाने वाले कमरे पर बेकहम ने 60 हजार पौंड की भारी भरकम रकम खर्च कर दी हैं. बेकहम के इस अंडरवियर रुम की पूरे इंग्लैंड में चर्चा हो रही है.
इस कमरे में बेकहम न सिर्फ विभिन्न ब्रांड्स के अंडरवियर रखेंगे बल्कि डिजायनर अंडरवियर भी बड़े सलीके से रखे जाएंगे. साथ ही बच्चों को ये साफ साफ निर्देश दे दिए गए हैं कि वे उस कमरे में नहीं जा सकेंगे. इस रुम की इंट्री भी कंप्यूटराइज्ड होगी ताकि बेकहम दंपति के बच्चे ब्रुकलिन, रोमियो, क्रूज और हार्पर इसमें प्रवेश न कर पाएं.
बेकमह का ये अंडरवियर रुम इस वक्त हर जगह चर्चा का विषय बना है. वे शायद पहले ऐसे व्यक्ति होंगे जिन्होंने बकायदा अपनी अंडरवियर रखने के लिए विशेष तौर पर एक कमरा बनवाया है. वैसे लोग तो यही कह रहे हैं कि अंडरवियर रूम मुबारक हो बेकहम.