अनिल सक्सेना, रायसेन। मालिक बनकर चौकीदार और ग्राहक को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 419 420 का मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार जिले के थाना गोहरगंज में अजय गुप्ता ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि पांजरा स्थित डामर प्लांट में चौकीदार को गुमराह कर किसी अन्य व्यक्ति ने फोन लगाकर मालिक बन मेरे नाम से बात कर प्लांट में रखें डामर के 137 ड्रम और एलडीओ ऑयल 10 ड्रम करीब दो हजार लीटर उठवा लिया था। अज्ञात व्यक्तियों को मेरे नाम से मेरी आवाज में फोन लगाकर बेचने के नाम पर माल उठवा लिया। घटना की तस्दीक उपरांत थाना गोहरगंज में धारा 419 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आर के चौधरी ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी और हाईटेक अंदाज में हुई इस वारदात को देखते हुए फर्जी मालिक बनकर कॉल करने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई।

 मोबाइल व सिम, नगदी 73 हजार रुपए बरामद

थाने की टीम द्वारा हाईटेक अंदाज में हुई वारदात की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए खुलासा करने में सफलता प्राप्त की। घटना में शामिल तीनों शातिर आरोपी साहब मौलाना निवासी ग्राम जमुनिया, भोपाल, जावेद खान और उसका भाई राजा खान निवासी ग्राम नदोरा थाना गोहरगंज को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल मोबाइल व सिम, नगदी 73 हजार रुपए बरामद किया है। ग्राहक प्रेम रघुवंशी द्वारा डामर प्लांट से ले जाया गया 137 ड्रम डामर, 20 ड्रम एलडीओ ऑयल कीमती करीबन 5 लाख का माल जब्त कर लिया है।

एसपी ने की पुरस्कार की घोषणा
घटना का पर्दाफाश करने में एसडीओपी औबेदुल्लागंज मलकीत सिंह, थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आरके चौधरी, उपनिरीक्षक संजय यादव, दिलीप सिंह, राममनोहर बोहरे, ब्रजेश, अमित, दिलीप, साइबर शाखा के सुरेन्द्र की भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम में शामिल सभी सदस्यों को उचित पुरस्कार की घोषणा की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus