Beed Mosque Blast Case: महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड जिले में हुए मस्जिद ब्लास्ट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस केस की जांच अब महाराष्ट्र ATS करेगी. फिलहाल ब्लास्ट के लिए जिलेटिन कहां से लाई गई और इसके पीछे कौन लोग हैं? एटीएस इस बात की की जांच में जुट गई है, जिन आरोपियों की गिरफ्तार की गई है, उनकी पहचान विजय राम गव्हाणे (22) और श्रीराम अशोक सागडे (24) के रूप में हुई है. बीड पुलिस ने ब्लास्ट के महज 3 घंटे के भीतर इन आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों के पास से जिलेटिन इस्तेमाल करने के किसी भी प्रकार के कोई लाइसेंस नहीं हैं.
बीड जिले में ईद से पहले शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को बीड की मस्जिद में हुए इस धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया. मस्जिद के भीतर छुपाकर रखी गई जिलेटिन की छड़ों में ब्लास्ट हुआ. इससे मस्जिद का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस जांच के मुताबिक, आरोपियों में से एक ने पीछे के रास्ते से मस्जिद में प्रवेश किया और जिलेटिन की छड़ें रखीं, जिसके बाद विस्फोट हुआ.
इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. दोनों बीड जिले के गेवराई के रहने वाले हैं. शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को मस्जिद में हुए बलास्ट को लेकर ग्राम प्रधान ने रविवार तड़के करीब चार बजे तलवाड़ा पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद बीड के पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही बम स्क्वाड के साथ फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. ग्रामीणों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखा.
‘दंगे भड़काने की कोशिश…’ ईद के नमाज में ये क्या बोल गई ममता बनर्जी? BJP पर लगाए गंभीर आरोप
महाराष्ट्र ATS करेगी जांच
अब इस मामले की जांच महाराष्ट्र एटीएस करेगी. बीड पुलिस से बातचीत कर एटीएस की टीम जल्द जांच शुरू करेगी. चूंकि इस ब्लास्ट में जिलेटिन को छड़ें ब्रांड हुई हैं. ऐसे में जिलेटिन कहां से लाई गई और इसके पीछे कौन लोग हैं? इस बारे ने एटीएस जांच कर रही है. एटीएस की टीम घटना वाली पहुंच कर निरीक्षण किया.
आरोपियों को सामने आया वीडियो
वहीं मस्जिद में ब्लास्ट करने से पहले विस्फोटक के साथ आरोपियों का सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी सिगरेट पीते हुए अपने हाथ में विस्फोटक लिए दिखाई दे रहा है. वीडियो में आरोपी मराठी गाने सुनते विस्फोटक लिए सिगरेट पीता नजर आ रहा है. लल्लूराम.कॉम सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक