राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल नगर निगम के स्लॉटर हाउस में गौमांस को भैंस का मांस बताने मामले में बवाल जारी है। मामले को लेकर जहां हिंदू संगठन सड़क पर उतरा है वहीं प्रशासन ने नगर निगम के डॉक्टर बेनी प्रसाद गोर को निलंबित कर दिया है।
‘मालती राय हमें न भाय’ के लगाए नारे
दरअसल गौमांस मामले को लेकर आज जय मां भवानी हिंदू संगठन मैदान में उतरा। न्यू मार्केट में सड़क पर हिंदू समाज के लोगों ने गौकशी वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान भोपाल महापौर के खिलाफ नारेबाजी भी की। नारा लगाया ‘मालती राय हमें न भाय’। हिंदू संगठन ने भोपाल का स्लॉटर हाउस परमानेंट बंद करने की मांग की। हिंदू संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल सीएम हाउस ज्ञापन देने गया। उन्हें बाणगंगा चौराहा पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोक दिया। गुस्साए
लोग सड़क पर ही बैठे रहे। स्थिति को देखते हुए वहां बर भारी पुलिस बल तैनात है।
डॉक्टर बेनी प्रसाद गोर ने ही सर्टिफिकेट दिया था
भोपाल नगर निगम के स्लॉटर हाउस में गौमांस की स्लॉटिंग मामले में बड़ा एक्शन लिया है। गाय के मांस को भैंस का मांस बताने वाले डॉक्टर बेनी प्रसाद गौर पर कार्रवाई की है। नगर निगम भोपाल के डॉक्टर बेनी प्रसाद गोर ने ही गौमांस को बफेलो मीट (भैंस मांस) का सर्टिफिकेट दिया था। प्रशासन ने डॉक्टर बेनी प्रसाद गोर को निलंबित कर दिया है। निलंबन का आदेश भी जारी हो गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


