गोपाल कृष्ण, खरसिया– जिले के इको पार्क राम झरना में रविवार को पिकनिक मनाने आए स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया. हमले में सैकड़ों बच्चे व शिक्षक घायल हो गए. साथ ही पार्क में घूमने आए बाराती भी हमले का शिकार हुए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से कई बच्चों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया. वहीं बारातियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करीब 2 बजे जिला रायगढ़ के खरसिया विकासखंड के इको पार्क राम झरना में पिकनिक मनाने के लिए करीब 56 स्कूली छात्र-छात्राएं बस में सवार होकर भेगारी घरघोड़ा से राम झरना इको पार्क आए थे. जब यह बस भुपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिलासपुर में पहुंचे थे, उसी समय झरने के पास चहलकदमी किए जाने के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस दौरान बस चालक कहीं गए हुए थे. इस हमले में सैकड़ों पर्यटक घायल हो गए.

मधुमक्खियों के हमले के दौरान पर्यटकों के बीच अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना तत्काल ही भूपदेवपुर पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. बड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को स्कूली बस में बिठा कर घायलों को तत्काल ही उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहां डॉक्टरों ने घायलों का उपचार किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सामान्य घायलों को वहां से छुट्टी दे दी गई. जबकि गंभीर रुप से घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.