यूपी के मऊ जिले के बलिया मोड़ पर स्थित एक बियर बार में मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। बीते 13 दिसंबर की रात करीब 11 बजे कुछ बदमाशों ने बियर बार संचालक मुराली सिंह और उनके बेटे पर हमला कर दिया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
इसे भी पढ़ें: रायबरेली में अवैध हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार
संचालक और बेटे के साथ मारपीट
सीसीटीवी फुटेज में 8 से 9 लोग संचालक और उनके बेटे के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि हमलावरों के हाथों में जनरेटर के हैंडल थे, जिनसे उन्होंने हमला किया। मारपीट में मुराली सिंह को गंभीर चोटें आई हैं और उनके सिर में करीब 15 टांके लगाए गए हैं।
बीयर लेने के बाद आरोपियों ने किया भुगतान
पीड़ित मुराली सिंह के अनुसार, वे ख्वाजाजहांपुर बलिया मोड़ पर चेतक रेस्टोरेंट का संचालन करते हैं। घटना की रात कुछ लोग बियर बार में पहुंचे, बीयर लेने के बाद जब भुगतान की बात आई तो विवाद बढ़ गया और गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि हमलावरों ने बोतल और रॉड से हमला किया और जाते समय जान से मारने व रेस्टोरेंट बंद कराने की धमकी दी।
इसे भी पढ़ें: उसने होमवर्क पूरी नहीं किया… आठवीं के छात्र ने नौवीं मंजिल से कूदकर दी जान, शिकायत बनी मौत की वजह
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश जारी
कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: कोडीन कफ सिरप केस: शुभम जायसवाल की याचिका पर HC में आज सुनवाई, FIR रद्द करने की मांग
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



