लंदन. इंग्लैंड की एक बीयर बनाने वाली कंपनी ने आखिरकार लंबे जद्दोजहद के बाद कुछ महीने पहले बनाए गए अपने विशेष बीयर के ब्रांड नेम ‘गणेश’ को वापस ले लिया है.

वेस्ट यार्कशायर स्थित विशबोन ब्रूअरी लिमिटेड ने पिछले महीने मैनचेस्टर में बीयर उत्सव में भारतीयों को आकर्षित करने के लिए उनके स्वाद के हिसाब से नींबू, धनिया, अंगूर और बाबूने के फूल से तैयार बीयर का नाम “गणेश” रखा था.

अमेरिका की यूनिवर्सल सोसाइटी ऑफ हिंदुइज्म के अध्यक्ष राजन जेद समेत अन्य लोगों ने हिंदू भगवान का नाम बीयर ब्रांड के तौर पर रखे जाने पर आपत्ति जताई थी. विशबोन ब्रूअरी के मुखिया ब्रूअर एड्रियन चैपमेन ने कहा, “हम इसके निहितार्थ से बिलकुल अंजान थे. हमने इसे बस एक शब्द के तौर पर इस्तेमाल किया जो भारत एवं भारतीयों की पसंद को दर्शाए. हमारी मंशा कोई नाराजगी पैदा करने की नहीं थी और हम निश्चित तौर पर इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे”. उन्होंने कहा, “हमें जैसे ही पता चला कि इस नाम से सांस्कृतिक भावनाएं आहत हो सकती हैं हमने फौरन फैसला लिया कि भविष्य में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा”.