रायपुर. एक तरफ जहां बी टाउन में दीपिका-रणवीर की शादी की खबरें चल रही हैं. वहीं दूसरी ओर रणवीर की अपकमिंग फिल्म सिंबा को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है.

रणवीर की सिंबा पर एक कंपनी ने कॉपीराइट के तहत दिल्ली हाईकोर्ट में मामला दर्ज किया है. दरअसल, एक पेय कंपनी, जो कि बीयर के ब्रांड के लिए जानी जाती है ने सिंबा पर लीगल चार्जेज लगाए हैं. छत्तीसगढ़ बेस्ड एक ब्रेवरेज़ कंपनी ने सिंबा के निर्देशक रोहित शेट्टी की कंपनी रोहित शेट्टी पिक्चर्स पर ट्रेडमार्क के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ रिलीज होने के पहले ही कानूनी पचड़े में फंस गई है.

छत्तीसगढ़ की एक ब्रेवरेज कंपनी ने रोहित शेट्टी पिक्चर्स पर ट्रेडमार्क के उल्लंघन का आरोप लगाया है. इस कंपनी ने अपने लीगल नोटिस में आरोप लगाया है कि इस फिल्म का जो शीर्षक सिंबा है वो नाम के संदर्भ में कॉपीराइट उल्लंघन है क्योंकि उनकी कंपनी अपने बीयर और अन्य नॉन-अल्कोहलिक ड्रिंक्स इसी नाम से बेचती है.

इसके अलावा यही कंपनी कई परिधान, ताश के पत्ते और अन्य चीजें साल 2015 से इसी नाम से बेचती आ रही है. जबकि इस नाम से फिल्म बनाने से पहले उनसे किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई है. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी सिंबा एक पुलिसवाले की कहानी है, जिसमें जबरदस्त एक्शन के साथ कॉमेडी भी है. दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई है और रोहित शेट्टी की तरफ़ से इस मामले में जवाब देने के लिए कहा गया है और अगर रोहित की तरफ से जवाब नहीं दिया जाता तो इस मामले की सुनवाई चार दिसंबर को होगी.