पणजी. गोवा में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. अब टमाटर की कीमत ब‍ियर से भी ज्‍यादा पहुंच गई है. लोकप्रिय बियर गोवा किंग्स पिल्सनर की कीमत 60 रुपए है, जबकि 1 किलो टमाटर की कीमत 100 रुपए पहुंच गई है. बेमौसम बारिश ने टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचाया है. जिससे टमाटर की कीमतों में उछाल आया है.

हालांकि कुछ जगहों पर टमाटर लगभग 70 रुपये प्रति किलोग्राम (अभी भी किंग्स के एक पिंट से भी महंगा) भी मिल रहा है. लोगों का कहना है कि टमाटर चिली फ्राई और ऑमलेट से गायब हो चुका है. टमाटर के बढ़े दामों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है, जिससे टमाटर खरीदने से पहले लोग सोच में पड़ जाते हैं.

टमाटर के दामों में इजाफा होने का कारण पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई वृद्धि को माना जा रहा है. पेट्रोल 96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. गोवा में अल्‍कोहल पर सबसे कम टैक्‍स लगता है.
जिसकी वजह से शराब की कीमत देश के दूसरे राज्‍यों की अपेक्षा कम है. गोवा में सब्‍जी के व्‍यापारियों का कहना है क‍ि आने वाले 15-20 दिनों में टमाटर की कीमत कम हो सकती है.