दिल्ली। दुनियाभर में पीने वाले शौकीन लोगों की कमी नहीं है। बीयर के भी करोड़ों शौकीन हैं लेकिन अब बीयर प्रेमियों के लिए बुरी खबर है।
अगर आप बाप बनना चाहते हैं तो आपके पिता बनने के सपने पर बीयर पानी फेर सकती है। एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि बीयर पुरुषों के पिता बनने की क्षमता को 50 फीसदी तक कम कर सकती है। बीयर पीने से पुरुषों के पेट का आकार बड़ा होता जा रहा है और इससे उनकी प्रजनन क्षमता में कमी आ रही है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में हुए एक रिसर्च के मुताबिक पुरुषों के पेट पर चढ़ रही हर दो इंच एक्स्ट्रा फैट से पिता बनने की क्षमता में 10 फीसदी की कमी आती है।
रिसर्चर ने शोध में बताया कि बीयर पीने से फैट में एक विशेष रसायन पैदा होता है जो सेक्स हार्मोन को प्रभावित करता है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के केयर फर्टिलिटी क्लीनिक के प्रोफेसर चार्ल्स किंग्सलैंड ने बताया कि गोल मटोल पेट वाले सावधान हो जाएं। अमेरिकी डॉक्टरों ने 180 पुरुषों और महिलाओं पर रिसर्च किया जिसमें पता चला कि पुरुषों के पेट पर दो इंच अतिरिक्त चर्बी बढ़ने से महिलाओं को बच्चे होने की संभावना में नौ फीसदी की कमी आई है। बीयर का लगातार सेवन करने वालों की भी प्रजनन क्षमता में पचास फीसदी की कमी आती है।