
Rajasthan News: राजस्थान के डयोढी के समीपवर्ती ग्राम खंडेल में तब अफरा-तफरी मच गई जब एक शव यात्रा पर अचानक मधुमक्खियों के झूंड़ ने हमला कर दिया.

मधुमक्खियों के इस हमले में शव यात्रा में शामिल करीब 40 लोग घायल हो गए. वहीं लोगों को अपनी जान बचाने के लिए अर्थी छोड़कर भागना पड़ा. इसकी सूचना मिलने पर ग्रामीण व फुलेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तीन एंबुलेंस की मदद से सांभर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद 4 मरीजों को जयपुर रेफर किया गया. मौजूद जानकारी के अनुसार खंडेल निवासी अंम्बालाल की शनिवार सुबह मौत हो गई. दोपहर को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जाया जा रहा था. रास्ते में पीपल के पेड़ पर लगी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था, जिससे 40 लोग घायल हो गए. इस दौरान मची भगदड़ में कई लोग गिरने से भी घायल हो गए.
पुलिस ने की मदद, पीपीई किट पहनाकर करवाया अंतिम संस्कार
इसके बाद राजस्थान पुलिस की मदद से शव यात्रा में शामिल कुछ लोगों को पीपीई किट पहनाया गया और फिर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई. शव यात्रा में शामिल लोगों के मुताबिक अंतिम संस्कार यात्रा के दौरान साथ में गोबर के जलते हुए कंडे ले जाते समय धुएं से मधुमक्खियां उड़ने लगी और यही कारण है कि मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- PCS मुख्य परीक्षा का एक पेपर रद्द, अब दिन होगा एग्जाम, जानिए क्या है वजह?
- दिल्ली में होली के मद्देनजर मिलावटखोरों के खिलाफ FSSAI सख्त, डेयरी प्रोडक्ट्स को लेकर दिए निर्देश
- सांसद अमृतपाल सिंह को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, सत्र में नहीं होंगे शामिल
- अक्षरा सिंह के नए गाने ने उड़ाया गर्दा, इस शख्स के साथ किया ऐसा डांस, फैंस बोले- इससे अश्लील….
- MP Budget 2025 : कमलनाथ ने बजट को बताया निराशाजनक, सरकार पर कसा तंज, कहा- ‘बातों के बताशे वाला बजट, जनहित सफाचट’