
Beetroot Kheer Recipe: चुकंदर को सेहत के लिहाज से बेहद फायदेमंद माना जाता है. इससे बनने वाली खीर एक अनोखा और स्वादिष्ट व्यंजन है, जो न केवल स्वाद में लाजवाब है, बल्कि पोषण से भरपूर भी है. चुकंदर में कई आवश्यक पोषक तत्व जैसे विटामिन, सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम और फास्फोरस पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं.
यह खीर बनाने में भी आसान है और विशेष रूप से त्योहारों या किसी खास अवसर पर एक हेल्दी स्वीट डिश के रूप में परोसी जा सकती है. आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी.
Also Read This: Holi Special Gulab Barfi Recipe: इस बार होली में बनाएं गुलाब बर्फी, जीत ले अपनों का दिल…

सामग्री (Beetroot Kheer Recipe)
- चुकंदर – 1 कप (कद्दूकस किया हुआ)
- दूध – 1 कप
- चीनी – 1/2 कप
- इलायची पाउडर – 1/4 चम्मच
- घी – 2 टेबलस्पून
- काजू, बादाम और पिस्ता – 10-12 (कटे हुए)
- किशमिश – 1 टेबलस्पून
Also Read This: Red ButterMilk: गर्मी में बॉडी को हाइड्रेट रखना जरूरी, ट्राई करे ये लाल वाली छाछ…
विधि (Beetroot Kheer Recipe)
- सबसे पहले, चुकंदर को अच्छे से धोकर कद्दूकस कर लें. फिर एक कढ़ाई में घी गरम करें और उसमें कद्दूकस किया हुआ चुकंदर डालकर हल्का भूनें. इसे 2-3 मिनट तक भूनें, ताकि इसका कच्चापन दूर हो जाए.
- अब इसमें दूध डालें और मध्यम आंच पर पकने दें. जब दूध में उबाल आ जाए, तो इसे अच्छे से मिश्रित होने तक पकाएं.
- जब दूध आधा रह जाए, तो उसमें चीनी डालें और अच्छे से मिलाएं. जब चीनी पूरी तरह घुल जाए, तो इलायची पाउडर डालें और अच्छी तरह मिक्स करें.
- एक अलग पैन में काजू, बादाम और पिस्ता को हल्का सा सेंक लें और फिर खीर में डालें. अगर आप चाहें तो किशमिश भी मिला सकते हैं.
- खीर को 5-10 मिनट तक और पकाएं, फिर गैस बंद कर दें. इसे गरम या ठंडा परोसें और स्वाद का आनंद लें!
Also Read This: Curd Storage Tips: अब गर्मी में भी जमेगी परफेक्ट दही, नहीं होगा खट्टा, बस फॉलो करें ये टिप्स…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें