हरियाणा की जनता को 15 अगस्त से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा तोहफा दिया है. सीएम खट्टर ने घोषणा की है कि अब 1,80,000 से 3,00,000 तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी ‘आयुष्मान भारत योजना’ का लाभ दिया जाएगा.

आगामी 15 अगस्त से इस योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा. प्रदेश के 30 लाख परिवार पहले से योजना का लाभ ले रहे हैं, अब 8 लाख और परिवार इस योजना से जुड़ जाएंगे.

Haryana Chief Minister Manohar Lal

सीएम खट्टर की घोषणा के बाद हरियाणा ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.


सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि आने वाले 15 अगस्त से इस योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा. अब तक हरियाणा के करीब 30 लाख परिवार इस योजना का लाभ ले रहे है. इसके बाद अब आठ लाख परिवार अब इस योजना से और जुड़ जाएंगे. यानि ‘आयुष्मान भारत योजना’ का लाभ अब हरियाणा के 38 लाख लोगों को मिलेगा. सीएम खट्टर के इस फैसले के बाद अब 3 लाख तक की सलाना इनकम वाले परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सकेगा. 1500 रुपए जमा करवाकर इस योजना का लाभ लिया जा सकेगा. यानि अब जो लोग सलाना 3 लाख रुपए भी कमाते है तो वो भी मुफ्त इलाज करवा सकेंगे. सरकार के इस फैसले का लोगों ने स्वागत किया है.
Manohar-Lal-Khattar