हरियाणा की जनता को 15 अगस्त से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा तोहफा दिया है. सीएम खट्टर ने घोषणा की है कि अब 1,80,000 से 3,00,000 तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी ‘आयुष्मान भारत योजना’ का लाभ दिया जाएगा.
आगामी 15 अगस्त से इस योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा. प्रदेश के 30 लाख परिवार पहले से योजना का लाभ ले रहे हैं, अब 8 लाख और परिवार इस योजना से जुड़ जाएंगे.
सीएम खट्टर की घोषणा के बाद हरियाणा ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि आने वाले 15 अगस्त से इस योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा. अब तक हरियाणा के करीब 30 लाख परिवार इस योजना का लाभ ले रहे है. इसके बाद अब आठ लाख परिवार अब इस योजना से और जुड़ जाएंगे. यानि ‘आयुष्मान भारत योजना’ का लाभ अब हरियाणा के 38 लाख लोगों को मिलेगा. सीएम खट्टर के इस फैसले के बाद अब 3 लाख तक की सलाना इनकम वाले परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सकेगा. 1500 रुपए जमा करवाकर इस योजना का लाभ लिया जा सकेगा. यानि अब जो लोग सलाना 3 लाख रुपए भी कमाते है तो वो भी मुफ्त इलाज करवा सकेंगे. सरकार के इस फैसले का लोगों ने स्वागत किया है.
- Kachi Haldi Halwa: क्या आपने कभी खाया है कच्ची हल्दी का हलवा? एक बार जरूर बनाकर देखें…
- 555वें प्रकाश पर्व पर वाघा बार्डर के रास्ते पाकिस्तान पहुंचे गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरुप और पालकी साहिब, देंखे वीडियो
- UPPCS Pre Exam 2024 : परीक्षा की तारीख आई सामने, लोक सेवा आयोग ने किया ऐलान
- देवेंद्र फडणवीस का अजित पवार पर तंज ,कहा- शायद पुराने साथियों का प्रभाव है…
- Bihar News: पूर्णिया में SSC की परीक्षा सेंटर पर होता था फर्जीवाड़ा, पुलिस के उड़े होश, 35 गिरफ्तार