कुंदन कुमार, पटना. Jansuraj: बिहार में सभी राजनीतिक दल अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं. सभी पार्टियां अपने आपको मजबूत करने में जुटी हुई हैं. इन सबके बीच आज मंगलवार (17 दिसंबर) को प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को बड़ा झटका लगा है.

राज्य कार्यसमिति पद से दिया इस्तीफा

दरअसल जनसुराज के राज्य कार्य समिति से पूर्व सांसद मोनाजिर हसन और पूर्व सांसद देवेंद्र यादव ने इस्तीफा दे दिया है. जन सुराज पार्टी ने हाल ही में 125 लोगों का राज्य कार्य समिति बनाया था, जिसमें मोनाजीर हसन और देवेंद्र यादव को भी राज्य कार्यसमिति का सदस्य बनाया था, लेकिन आज दोनो पूर्व सांसद ने एक साथ जनसुराज के राज्य कार्यसमिति से इस्तीफा दे दिया. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती को पत्र लिख इन्होंने सूचना दी. हालांकि दोनों नेताओं ने पार्टी में बने रहने का बात भी कहा है.

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश ने चेंज किया अपनी यात्रा का नाम, अब महिला संवाद नहीं बल्कि इस यात्रा पर निकलेंगे मुख्यमंत्री, जानें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल?