विक्रम मिश्र, लखनऊ. कृषि उत्पादन आयुक्त देवेश चतुर्वेदी की केंद्र में तैनाती के बाद अब यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव की तैयारी है. मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह उपचुनाव और विधानसभा चुनाव- 2027 को देखते हुए नई टीम बनाने की तैयारी में हैं. चर्चा ये भी है कि सीएम ऑफिस से लेकर दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के विभागों में अफसर भी बदले जा सकते हैं.

यूपी के दो आईएएस अफसर केंद्र सरकार में तैनाती के इंतजार में थे. इनमें से देवेश चतुर्वेदी को भारत सरकार में कृषि विभाग का सचिव बनाया है. मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल को भी केंद्र में तैनाती का इंतजार है. प्रशासनिक हलकों में चर्चा है कि गोयल की केंद्र में तैनाती के साथ ही यूपी के प्रशासनिक अमले में बड़ा बदलाव होगा.

एसपी गोयल की जगह ले सकते हैं संजय प्रसाद

सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री योगी के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल की केंद्र में पोस्टिंग जल्द होगी. गोयल की पोस्टिंग के बाद उनकी जगह मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ले सकते हैं. संजय प्रसाद के पास सूचना, नागरिक उड्‌डयन सहित अन्य विभागों का अतिरिक्त कार्यभार रह सकता है.

सीएम दफ्तर में भी एक प्रमुख सचिव की पोस्टिंग

सूत्रों के मुतबिक मुख्यमंत्री कार्यालय में भी एक प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी की तैनाती की जा सकती है.

राजस्व परिषद को मिलेगा नया अध्यक्ष

इधर राजस्व परिषद के अध्यक्ष रजनीश दुबे 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं. वन एवं पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह को राजस्व परिषद का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. मनोज सिंह इसी साल 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं.

डिप्टी सीएम और मंत्रियों के विभागों में बदलाव की वजह

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ग्राम्य विकास विभाग के प्रमुख सचिव हिमांशु कुमार बदले जा सकते हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा को भी किसी अन्य बड़े विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है. सूत्रों की मानें तो दोनों डिप्टी सीएम ने शीर्ष नेतृत्व को प्रमुख सचिव की कार्यशैली को लेकर शिकायत की है.

किसको क्या मिल सकता है?

एपीसी के लिए तीन दावेदार : कृषि उत्पादन आयुक्त के लिए 1989 बैच की आईएएस मोनिका एस गर्ग, अनिल कुमार और मनोज सिंह दावेदार हैं.

दीपक कुमार को गृह के अलावा दूसरा विभाग : अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार के पास वित्त और माध्यमिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी बनी रहेगी. सूत्रों के मुताबिक, आगामी विधानसभा उपचुनाव तक सीएम को गृह विभाग में विश्वस्त अफसर चाहिए. दीपक कुमार सीएम के विश्वसनीय अफसर हैं. उनको नियुक्ति एवं कार्मिक या किसी एक अन्य बड़े विभाग की जिम्मेदारी और मिल सकती है.

सरकार का फोकस

जानकारों का मानना है कि यूपी की ब्यूरोक्रेरी में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहने वाले अफसरों को सरकार के फोकस पर ध्यान देना होगा. अपनी कार्यशैली और योजना को उसी के अनुरूप ढालना होगा. एक आईएएस अफसर ने बताया कि सीएम योगी पूरी तरह एक्शन मोड में हैं. ऐसे में उनके लक्ष्य की आड़ में कोई भी अफसर आया, तो वह नप जाएगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक