![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Delhi Assembly Elections Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का आज रिजल्ट जारी किया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता पर कौन काबिज होगा ? कुछ ही देर में इसका फैसला हो जाएगा। नतीजों से पहले दुआ और प्रार्थना का दौर जारी है। राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की और अपनी-अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांगा।
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से AAP प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज ने आज चुनाव नतीजों से पहले मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा कियाहै। ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शिखा राय ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के दिन कालकाजी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि मां कालका के दरबार में आशीर्वाद लेने आई हूं। हर शुभ कार्य आशीर्वाद से शुरू करती हूं। जनता के स्नेह और उत्साह देखते हुए मैं जीत के प्रति आश्वस्त हूं।
ये भी पढ़ें: Propose Day के दिन आएगा दिल्ली चुनाव का रिजल्ट: केजरीवाल के लिए लकी रहा है वैलेंटाइन वीक, क्या इस बार भी Delhi की पब्लिक लुटाएगी ‘AAP’ पर प्यार ?
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार ने कालकाजी मंदिर में पूचा अर्चना की। इस दौरान अलका लांबा ने कहा कि मैंने मां के दर्शन किए हैं, मेरा एक ही लक्ष्य और एक ही उद्देश्य है, वह है सेवा… पार्टी ने खूब मेहनत की है, हमने मेहनत की है, हमने जनता के लिए चुनाव लड़ा है, अब दिल्ली जो भी फैसला करेगी, वह हमें स्वीकार होगा।
ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025 Result: दिल्ली चुनाव में AAP-BJP में किसकी होगी जीत, PM मोदी और केजरीवाल में किसका पलड़ा है भारी, ज्योतिषी ने कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी
दिल्ली विधानसभा चुनाव मतगणना से पहले करोल बाग विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम ने झंडेवालान मंदिर में दर्शन किए। मालवीय नगर से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने हनुमान मंदिर, ग्रीन पार्क में पूजा-अर्चना की। करोल बाग विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि जो डबल इंजन की सरकार पूरे देश में चल रही है उसी को देखते हुए दिल्ली ने भी मन बनाया है कि दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार चले। यहां भ्रष्टाचार झूठ की राजनीति चल रही थी। आज दिल्ली को उससे छुटकारा मिल जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक