4 अक्टूबर यानी कि मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार लिवाली का जोर रहने से इक्विटी निवेशकों की पूंजी 5.66 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. कल बाजार में भारी गिरावट के बाद आज एक दिन में बाजार ने अच्छी रिकवरी की है. एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार का शॉर्ट टर्म स्ट्रक्चर पॉॉजिटिव है, लेकिन ओवरबॉट स्थिति के चलते नियर फ्यूचर में हमें एक सीमित दायरे में कारोबार होता नजर आ सकता है.

सकारात्मक वैश्विक संकेतों से शेयर बाजारों में शुरू से ही तेजी देखी गई और आज कारोबार के अंत में बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स 1,276.66 अंकों की जबर्दस्त तेजी के साथ 58,065.47 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 386.95 अंक यानी 2.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,274.30 अंक पर बंद हुआ.

Nifty पर इन शेयरों में दिखा उछाल
एनएसई निफ्टी पर मंगलवार को IndusInd Bank के शेयरों में सबसे ज्यादा 5.25 फीसदी का उछाल देखने को मिला. अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर 5.21 फीसदी, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर 4.30 फीसदी, कोल इंडिया (Coal India) के शेयर 4.07 फीसदी और TCS के शेयर 3.75 फीसदी की तेजी देखने के साथ बंद हुए.