Donald Trump On Tariff: अमेरिका दुनिया भर के देशों पर बुधवार 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने जा रहा है. रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने से पहले सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने फिर यह दावा किया है भारत अपने टैरिफ में भारी कटौती करेगा. ट्रंप कई बार भारत को बहुत ऊंचे शुल्क वाला देश बता चुके हैं. इसी क्रम में उन्होंने भारत के अलावा कुछ अन्य देशों से आयातित उत्पादों पर 2 अप्रैल से जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस में स्थित कार्यालय ओवल ऑफिस में सोमवार (31 मार्च 2025) को संवाददाताओं के साथ बातचीत में भारत को लेकर यह बात कही.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बहुत से देश अपने शुल्क में कटौती करेंगे, क्योंकि वे वर्षों से अमेरिका पर अनुचित तरीके से शुल्क लगाते आ रहे हैं. यदि आप यूरोपीय संघ को देखें, तो उसने कारों पर पहले ही अपने शुल्क को 2.5 फीसदी तक घटा दिया है.’’ सकी घोषणा कुछ दिन पहले की गई थी. ये बहुत छोटा टैरिफ है. संयुक्त राज्य अमेरिका ने इन देशों पर बहुत कम टैरिफ लगाया है.”
इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत 2 अप्रैल से अपने टैरिफ में काफी हद तक कमी करेगा, क्योंकि वह बुधवार से अन्य देशों पर भी टैरिफ लगाने की घोषणा करने वाले हैं. डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी से कुछ ही घंटे पहले व्हाइट हाउस ने कहा था कि भारत अमेरिकी कृषि उत्पादों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाता है. इसमें कहा गया है कि अन्य देशों द्वारा लगाए गए हाई टैरिफ के कारण उन देशों में अमेरिकी उत्पादों का आयात करना सच में असंभव हो गया है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोमवार को कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, ये देश बहुत लंबे समय से हमारे देश को लूट रहे हैं. मुझे लगता है कि अमेरिकी कर्मचारियों को लेकर अपनी उपेक्षा को उन्होंने बिल्कुल साफ कर दिया है.’’
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने की समितियों की घोषणा, पूर्व CM आतिशी को इस कमेटी में मिली जगह
लेविट ने कहा, ‘‘इन देशों की अनुचित व्यापार प्रथाओं से अमेरिकी उत्पादों का इन बाजारों में आयात लगभग असंभव हो जाता है. इसने पिछले कई दशकों में बहुत से अमेरिकियों को व्यवसाय और काम से बाहर कर दिया है.’’ उन्होंने ने एक चार्ट भी दिखाया जिसमें भारत, जापान और अन्य देशों द्वारा लगाए गए शुल्क दर्ज थे.
दिल्ली हिंसा: कपिल मिश्रा को नहीं मिली राहत, दंगे से जुड़े मामले में होगी FIR
कैरोलिन लेविट ने कहा, ‘‘यह एक राष्ट्रपति के लिए अमेरिकी लोगों के लिए सही कदम उठाने, ऐतिहासिक परिवर्तन करने का समय है. और यह बुधवार को होने जा रहा है.’’ हालांकि, लेविट ने इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी कि शुल्क किस तरह के होंगे और किन देशों पर इसका असर होगा.
उन्होंने कहा, ‘‘बुधवार को राष्ट्रपति ही इसकी घोषणा करेंगे.,लेकिन यह निश्चित रूप से सुनिश्चित करेगा कि उनके शुल्क का जवाब दिया जाए और अमेरिकी लोगों के साथ उचित व्यवहार हो.’’ उन्होंने कहा कि ट्रंप के पास व्यापार सलाहकारों की एक शानदार टीम है, जिसमें वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर शामिल हैं. इसके अलावा उपराष्ट्रपति जे डी वेंस भी बातचीत में गहराई से जुड़े हुए थे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक