भोपाल। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए 19 अप्रैल से मतदान शुरू हो रहा है। यह पहले चरण का मतदान है। जिसमें कुल 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की कल यानी 19 अप्रैल को 6 सीटों पर चुनाव होगा। इसी बीच लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीत मिली थी। लेकिन सबसे ज्‍यादा वोटों से किस उम्‍मीदवार ने जीत हासिल की है। ये देखना मजेदार होगा।

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मध्य प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चली हैं। इसी बीच आज हम एक झलक लोकसभा चुनाव 2019 पर डालते है। लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीत मिली थी। लेकिन सबसे ज्‍यादा वोटों से किस उम्‍मीदवार ने जीत हासिल की आइए जानते हैं।

सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले ये हैं टॉप-10 उम्‍मीदवार

  • सी. आर. पाटील (बीजेपी, नवसारी, गुजरात): 6,89,668 वोट
  • संजय भाटिया (बीजेपी, करनाल, हरियाणा): 6,56,142 वोट
  • कृषण पाल (बीजेपी, फरीदाबाद, हरियाणा): 6,38,239 वोट
  • सुभाष चंद्र (बीजेपी, भीलवाड़ा, राजस्‍थान): 6,12,000 वोट
  • रंजबनबेन भट्ट (बीजेपी, वडोदरा, गुजरात): 5,89,177 वोट
  • प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (बीजेपी, पश्‍च‍िमी दिल्‍ली): 5,78,486 वोट
  • चंद्र प्रकाश जोशी (बीजेपी, चित्तौड़गढ़, राजस्‍थान): 5,76,247 वोट
  • अमित शाह (बीजेपी, गांधीनगर, गुजरात): 5,57,014 वोट
  • हंस राज हंस (बीजेपी, उत्तर-पश्‍च‍िम दिल्‍ली): 5,53,897 वोट
  • उदय प्रताप सिंह (बीजेपी, होशंगाबाद, मध्‍य प्रदेश): 5,53,682 वोट
  • दीया कुमारी (बीजेपी, राजसमंद, राजस्‍थान): 5,51,916 वोट

बतादें कि, लोकसभा चुनाव 2019 के सबसे हाई प्रोफाइल कैंडिडेट नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी थे। जिसमें नरेंद्र मोदी (वाराणसी, यूपी) से 479505 और राहुल गांधी (वायनाड, केरल) से 431770 वोट मिले थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H