प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक के अंतिम गांव बैगा बाहुल्य क्षेत्र ग्राम पंचायत सेंदुरखार में मेला मंडई और आभार रैली के कार्यक्रम में पंडरिया विधायक भावना बोहरा सम्मिलित हुईं. इस दौरान पंडरिया विधायक भावना बोहरा के कार्य क्षेत्र से प्रभावित होकर लोकसभा चुनाव से पहले सैकड़ों कांग्रेसियों ने भाजपा का दामन थामा. वहीं सभी कांग्रेसियों को भावना बोहरा ने भाजपा का गमछा पहनाकर देश के सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी में प्रवेश दिलाई और सभी लोकसभा चुनाव में बेहतर काम करने की बधाई दी.
इस दौरान भावना बोहरा ने कहा कि बीजेपी अंत्योदय के लक्ष्य के साथ सर्व जन के हित व अधिकार के लिए कार्य करने वाली पार्टी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कुशल नीतियों, कल्याणकारी योजनाओं, ऐतिहासिक उपलब्धियों एवं विकास कार्यों से भारत को एक नई दिशा दी है. हमारा भारत विश्व में अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर रहा है. छत्तीसगढ़ की जनता ने भी भाजपा की इसी नीतियों को देखते हुए विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाकर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाई है. आज यहां कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की, जिनका मैं भाजपा परिवार में स्वागत करती हूं.
भावना बोहरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता इस बार लोकसभा में पूरे 11 सीटों पर भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने का संकल्प कर चुकी है. प्रधानमंत्री की योजनाओं और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में प्रदेश की जनता उत्साहित है. आज महिलाओं, युवाओं,किसानों, बुजुर्गों एवं प्रत्येक व्यक्ति व वर्ग के लिए डबल इंजन की भाजपा सरकार एक विजन के साथ कर रही है, जहां छत्तीसगढ़ के सर्वांगिण विकास के साथ जनहित के लिए योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन हो रहा है. मोदी की गारंटी में किये अपने वादों को पूरा करने के लिए लगातार कार्य करते हुए आज महतारी वंदन योजना, किसानों का बकाया धान बोनस, 3100 प्रति क्विंटल में धान खरीदी और तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपये प्रति मानक बोरा देने की योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन हो रहा है, जिससे जनता में एक नया विश्वास दिखाई दे रहा है.
आज इन्हीं कुशल नीतियों, कल्याणकारी योजनाओं एवं प्रदेश व प्रदेशवासियों के विकास हेतु बजट में किये गए प्रावधानों से विकासशील छत्तीसगढ़ को आने वाले समय में भाजपा सरकार विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में जरूर सफल होगी. आज केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार के इन्हीं जनहितैषी निर्णयों, उपलब्धियों और राष्ट्र सर्वप्रथम की भावना से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में युवा, क्षेत्रवासी एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है.
कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए कुछ नेताओं से चर्चा के दौरान बताया कि पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा किये जा रहे जनसेवा के कार्यों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर हमने आज भावना बोहरा जी की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. जिस प्रकार से भावना बोहरा जी क्षेत्रवासियों के लिए अनवरत कार्य कर रहीं हैं, स्वास्थ्य,शिक्षा, नारी सशक्तिकरण और अन्य क्षेत्रों में भी उनके द्वारा किये जा रहे सराहनीय प्रयासों से आमजनों को लाभ मिल रहा है वह प्रशंसनीय है. जनता के प्रति उनकी संवेदनशीलता और उनकी समस्याओं के लिए उनकी तत्परता से आज क्षेत्र का विकास एवं जनता की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित हो रही हैं. एक जनप्रतिनिधि के रूप में अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पण भावना से उनके सार्थक प्रयास आज पूरे पंडरिया विधानसभा को विकसित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं, देश की प्रगति के लिए उनके कार्य से आज हमारा देश एक नई पहचान स्थापित कर रहा है जो देश के प्रत्येक नागरिक के लिए गौरव की बात है. क्षेत्रीय विधायक और प्रधानमंत्री जी के इन्हीं कार्यों से प्रभावित होकर हमने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है और आने वाले समय मे हम पार्टी हित मे प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक