कुमार इन्दर, जबलपुर। मकर संक्रांति आने वाली है इस बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर में प्रतिबंधित चाइनीस मांझा बेचने वालों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बेलबाग थाना क्षेत्र के गलगला इलाके में अलग-अलग टीम ने एक साथ कई जगहों पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में चाइनीस मांझा जब्त किया है।
बैतूल-इटारसी सेक्शन में रेलवे की ओएचई केबल टूटी, कई ट्रेनें हुई लेट, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
चाइनीस मांझा से हर साल कई लोगों की जान पर बन आती है। जिसके चलते चाइनीस मांझा बेचने पर रोक लगी हुई है। इसके बाद भी कई दुकानदार चोरी छुपे इसे बेचते हैं। इसी को लेकर आज जबलपुर पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 61 रील प्रतिबंधित चाइनीस मांझा बरामद की गई है। चाइनीस मांझा, जो प्लास्टिक और कांच की परत से बना होता है, मानव जीवन, पक्षियों और पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।
बतादें कि, हर साल चाइनीज मांझे से कई लोगों की जान जाती है। साथ ही पक्षियों को भी काफी नुकसान पहुंचता है। इसी खतरे को ध्यान में रखते हुए जबलपुर जिला प्रशासन ने चाइनीज़ मांझे की बिक्री और खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है। जिला प्रशासन ने पहले ही प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं, जिसके तहत चाइनीस मांझा बेचने या खरीदने पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गलगला क्षेत्र से जब्त किया गया चाइनीस मांझा अवैध रूप से बेचा जा रहा था। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक