वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या के मामले में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है। घटना की पूर्व रात पीड़ित ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इस मामले में एक्शन लेते हुए एसएसपी ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विवेक पांडेय को लाइन अटैच कर दिया गया है और थाने की नई जिम्मेदारी देवेश राठौर को सौंपी गई है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना 9 अगस्त की रात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मनोहर लॉज के सामने ज्वालीनाला पुल के पास हुई। मृतक दादू उर्फ दीपक साहू और आरोपी गणेश रजक के बीच मोबाइल के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान दोनों के बीच बहस बढ़ी और मारपीट में बदल गई। इस दौरान आरोपी गणेश ने चाकू से हमला कर दीपक को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की पूर्व रात मृतक ने मारपीट की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने उस पर उचित कार्रवाई नहीं की, जिससे परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया।

एसएसपी ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विवेक पांडेय को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं अब सिटी कोतवाली थाना की नई जिम्मेदारी देवेश राठौर को सौंपी गई है।