Elon Musk Name Changed: सोशल मीडिया में सुर्खिया बटोरने वाले दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में शुमार एलन मस्क (Elon Musk) नए साल से पहले एक बार फिर सुर्खियों में हैं. प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर उन्होंने अचानक अपना वर्चुअल नाम बदल लिया है. उनके इस कारनामें की सोशल मीडिया में जमकर चर्चा की जा रही है. प्रोफाइल पिक्चर से भी अपनी फोटो हटाकर उन्होंने ‘पेप द फ्रॉग’ मीम की फोटो लगा ली है.

दरअसल एलन मस्क ने अपना नाम बदलकर Kekius Maximus कर लिया है. साथ ही फोटो में एक मेंढक वाले मीम (Meme) की तस्वीर लगाई है, जो हाथ में गेम जॉयस्टिक लिए हुए है. एलन मस्क ने साल के आखिरी दिन यह कदम क्यों उठाया है, इसका उन्होंने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है.

पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी सरपंच: फर्जी तरीके से ली नागरिकता, नाम बदलकर बनी गांव की मुखिया, HC पहुंचा मामला

Kekius Maximus’ एक मीम से इंस्पायर्ड क्रिप्टोकरेंसी टोकन है, जिसे क्रिप्टो एक्सचेंजों पर KEKIUS के नाम से जाना जाता है. यह एक नया मीमकॉइन है और जब से मस्क ने एक्स पर अपना नाम और प्रोफाइल पिक्चर बदली है,  Kekius Maximus (KEKIUS) क्रिप्टोकरंसी मार्केट में एक बड़ा नाम बनकर सामने आया है. पिछले कुछ दिनों में इससे जुड़ी गतिविधियां बढ़ी हैं और यह निवेशकों को आकर्षित कर रहा है. इसकी 24 घंटे की ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़कर $2,734,948 पहुंच गई है, जो दिखा रही है कि निवेशक इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं. 27 दिसंबर को यह अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.

मणिपुर हिंसा: CM बीरेन सिंह की माफी पर कांग्रेस का हमला, कहा- PM मोदी वहां जाकर सॉरी क्यों नहीं बोलते…

Kekius Maximus नाम Pepe The Frog के साथॉ ग्लेडिएटर मूवी के मैक्सिमस कैरेक्टर का मिक्स है. यह मेंढक एक पॉपुलर मीम ‘पेपे द फ्रॉग’ है. पिछले कई सालों से यह मीम काफी वायरल है और मीम पेजों के साथ-साथ मस्क खुद भी इसका बार-बार इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, पेपे द फ्रॉग का यह अवतार गोल्डन शील्ड पहने हुए है और एक वीडियो गेम कंट्रोलर पकड़े हुए है.

Happy New Year 2025: न्यूजीलैंड ने सबसे पहले किया नए साल का स्वागत, ऑकलैंड में हुई शानदार आतिशबाजी, देखें सेलिब्रेशन का VIDEO

2 कैरेक्टरों को मिलाकर बनाया गया Kekius Maximus

Kekius Maximus वास्तव में कोई किरदार नहीं है. यह ‘पेप द फ्रॉग’ के कैरेक्टर को ग्लेडिएटर मूवी के मैक्सिमस कैरेक्टर के साथ मिलाकर बनाया गया है. मैक्सिमस एक रोमन जनरल था और फिल्म में इस भूमिका को रसेल क्रो ने निभाया था.

Who Is Nimisha Priya? कौन है निमिषा प्रिया, जिसे यमन में अगले महीने दी जाएगी फांसी, क्या भारतीय नर्स को मृत्युदंड से बचा पाएगी भारत सरकार? जानें किस जुर्म के लिए मिली है फांसी

जानें क्या होता है मीमकाॅइन

बता दें कि मीमकॉइन इंटरनेट पर चल रहे ट्रेंड्स या मीम से प्रेरित क्रिप्टोकरेंसी होती है. कुछ साल पहले भी मस्क ने शिबा इनु से प्रेरित डॉजकॉइन के बारे में लगातार ट्वीट कर इसे काफी लोकप्रिय बना दिया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m