Sabotage In BAPS Swaminarayan Temple: पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे (PM Modi America tour) से ठीक पहले न्यूयॉर्क (New York) के BAPS स्वामीनारायण मंदिर (Swaminarayan MANDIR) में तोड़फोड़ और भारत विरोधी नारे (Anti india slogans) लिखे जाने का मामला सामने आया है। इस मुद्दे पर भारतीय वाणिज्य दूतावास ने बयान कर आपत्ति जताई है। भारत ने कहा, वो स्थानीय समुदाय के संपर्क में है और अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट अधिकारियों के सामने इस मुद्दे को उठाया है ताकि इस जघन्य कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
Narendra Modi @74: आज पीएम नरेन्द्र मोदी का 74वां जन्मदिन, 8 साल में RSS से जुड़े, 4 बार गुजरात के मुख्यमंत्री और 3 बार प्रधानमंत्री बने, आइए जानते हैं मोदी के 10 साल में 10 साहसिक फैसले जिसने बनाई अलग पहचान- Happy Birthday PM Modi
न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने बयान जारी किया है और आपत्ति जताई है। इंडियन मिशन ने एक्स पर लिखा, न्यूयॉर्क के मेलविले में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर की बर्बरता अस्वीकार्य है। भारत ने कहा, वो स्थानीय समुदाय के संपर्क में है और अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट अधिकारियों के सामने इस मुद्दे को उठाया है ताकि इस जघन्य कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
बता दें कि मेलविले, लॉन्ग आइलैंड पर सुफोक काउंटी का एक शहर है जो नासो वेटरन मेमोरियल कोलिजियम से करीब 28 किलोमीटर दूर है। इसी जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को एक बड़े कम्युनिटी इवेंट को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी 21, 22 और 23 सितंबर को अमेरिकी दौर पर पहुंच रहे हैं।
BAPS ने घटना पर दुख जताया
मंदिर में तोड़फोड़ पर BAPS ने कहा, हमें दुख है कि एक बार फिर नफरत और असहिष्णुता के सामने शांति की अपील करनी पड़ रही है। मेलविले, न्यूयॉर्क में BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर में नफरत के संदेशों के साथ तोड़फोड़ की गई है। दुर्भाग्य से यह अकेली घटना नहीं है। उत्तरी अमेरिका के विभिन्न हिंदू मंदिरों में इसी तरह की अपवित्रता की घटनाएं हुई है। हम इन कृत्यों की कड़ी निंदा करते हैं और सभी समुदायों के बीच शांति की प्रार्थना करते हैं। हम उन लोगों के लिए भी कहना चाहते हैं जिन्होंने इस अपराध को अंजाम दिया कि वे अपनी नफरत से मुक्त हों और हमारी साझा मानवता को देखें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें