टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म ‘होमबाउंड’ (Homebound) को रिलीज के पहले ही पीपुल्स च्वाइस अवार्ड मिला है. इस फिल्म को कई फिल्म फेस्टिवल में सराहना मिली है. TIFF 2025 में पीपुल्स च्वाइस अवार्ड्स में यह फिल्म सेकंड रनर-अप है. ये फिल्म 26 सितंबर को रिलीज होने वाली है.

करण जौहर ने जाहिर की अपनी खुशी
बता दें कि फिल्म ‘होमबाउंड’ (Homebound) के प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने फिल्म की उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर किया है. उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की इस उपलब्धि पर कैप्शन में एक नोट भी लिखा है.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
अपने पोस्ट को शेयर करते हुए प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने कैप्शन में लिखा- ‘पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड बहुत ही स्पेशल है. हमारी फिल्म ‘होमबाउंड’ में एक ऐसी कहानी है जिस पर हम सभी को बहुत गर्व है. इसे दुनिया भर में सराहा गया है. इसने भाषा की बाधाओं को पार करके सबका प्यार पाया है. यह सच में हैरान करने वाली बात है. हमें यह मंच देने के लिए टोरंटो फिल्म फेस्टिवल का बहुत-बहुत शुक्रिया. फिल्म ‘होमबाउंड’ की पूरी टीम को बधाई. यह तो बस शुरुआत है. डायरेक्टर नीरज घेवान हमें इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका देने के लिए शुक्रिया है.’
Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म ‘होमबाउंड’ (Homebound) की बात करें तो इसमें दो दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो पुलिस की नौकरी पाने की चाह रखते हैं. इसके लिए अपने गांव से बाहर निकलते हैं. आगे चलकर वह जब अपने लक्ष्य के करीब पहुंचते हैं, तो उनके बीच काफी कुछ बदलने लगा. फिल्म में ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) ने दो दोस्तों के रोल किए हैं, वहीं जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) भी एक अहम किरदार में नजर आएंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक