नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गठबंधन सहयोगियों से संपर्क कर 6 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली बैठक के लिए आमंत्रित किया है.
बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में से छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के लिए चल रही मतगणना में तेलंगाना को छोड़ बाकी राज्यों में कांग्रेस के लिए सुखद समाचार नहीं आ रहा है. ऐसे में कांग्रेस को अभी से लोकसभा चुनाव की चिंता सताने लगी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सहयोगी दलों से संपर्क साध 6 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली बैठक के लिए आमंत्रित किया है.