इंदौर। प्रधान आरक्षक पद से हाल ही में सहायक उप निरीक्षक बने लगभग 200 पुलिसकर्मियों का इंदौर से दूसरे जिलों में ट्रांसफर किया गया है. बड़े स्तर पर हुए इस स्थानतरण को रद्द कराने के लिए नवनियुक्त एएसआई आईजी हरिनारायण चारी मिश्र के पास पहुंचे.
नवनियुक्त एएसआई का कहना है कि अब उनकी नौकरी 2 से 3 साल की बची हुई है, ऐसे में उनका किसी दूसरे जिले में जाना संभव नहीं है, क्योंकि किसी को पारिवारिक समस्या है, या कुछ लोग खुद ही बीमार हैं. यह सभी लोग अपने अपने स्थानांतरण को रद्द कराने के आवेदन लेकर आईजी से मिलने पहुंचे थे.
वहीं इस मामले में आईजी हरिनारायणचारी मिश्रा का कहना है कि पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण के लिए पहले से ही स्पष्ट गाइडलाइन है जो भी प्रधान आरक्षक एएसआई के पद पर पदोन्नत होगा, उसे दूसरे जिले में भेजा जाएगा. उसी प्रक्रिया के तहत इन लोगों को दूसरे जिले भेजा गया है.
हालांकि, यह बात सही है कि कुछ लोगों की पारिवारिक या व्यक्तिगत समस्याएं हो सकती हैं ऐसे लोगों के आवेदन लेकर राज्य सरकार को विचार करने के लिए भेजा जाएगा वहां से जो भी निर्णय होगा उसके आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि अभी हाल ही में सरकार के आदेश के बाद इंदौर जिले में लगभग 200 से अधिक विधायकों को एएसआई के तौर पर पदोन्नत किया गया है।