कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में बड़ी डकैती कर पाते इसके पहले 5 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मुरार थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर डकैती की साजिश रचते 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाशों से 315 बोर की एक अधिया और 2 कट्टे के साथ 5 जिंदा कारतूस, धारदार हथियार भी बरामद हुए हैं। बदमाशों द्वारा मुरार थाना क्षेत्र की देशी कलारियो को लूटने की नियत थी, लेकिन उससे पहले ही उन्हें दबोच लिया गया।
दरअसल मुरार थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि मोहनपुर पुल टोल प्लाजा के पास कुछ बदमाश हथियारबंद होकर किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी जहां सफेद रंग की बोलेरो कार में चार बदमाश बैठकर बात कर रहे थे। वहीं पास में खड़ी हुई बाइक पर एक बदमाश और बैठा हुआ था। जैसे ही पांचों बदमाशों ने पुलिस को आता देखा तो वे भागने की कोशिश करने लगे।
जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने मोहनपुर टोल प्लाजा के साथ आसपास की देसी कलारियो पर डकैती डालने की बात बताई। पुलिस और पकड़े गए बदमाशों के पुराने रिकॉर्ड को खंगाल रही है। फिलहाल बदमाशों के विरुद्ध थाना मुरार में आईपीसी के सेक्शन 399, 400 और 402 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जानकारी अमित सांघी, एसपी ग्वालियर ने दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक