चमोली. श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा (Shri Badrinath Dham Yatra) को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए लगातार कार्य हो रहे हैं. इसी क्रम में जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने श्री बदरीनाथ धाम और यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर अधीनस्थ कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

बता दें कि चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2025) को लेकर प्रशासन समेत बीकेटीसी (BKTC) के पदाधिकारी भी लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. बीते 27 मार्च को भी समिति के मुख्य कार्यकारी विजय प्रसाद थपलियाल के नेतृत्व में एक दल यात्रा की तैयारियों का आंकलन करने बदरीनाथ धाम पहुंचा था. टीम ने धाम में बर्फबारी से हुए नुकसान का आंकलन और यात्रा से पहले किए जाने वाले कार्यों की रूप रेखा तैयार की. इससे पहले मंगलवार को टीम ने यात्रा मार्ग पर बीकेटीसी (BKTC) के गेस्ट हाउस और अन्य परिसंपत्तियों का भी निरीक्षण किया था.
इसे भी पढ़ें : Chardham Yatra 2025: श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखेगी धामी सरकार, ‘आज से थोड़ा कम’ अभियान की शुरुआत
कब खुलेंगे बद्रीनाथ-केदारनाथ के कपाट?
केदारनाथ धामके कपाट 2 मई 2025 को सुबह 7 बजे खुलेंगे और बद्रीनाथ धाम कपाट 4 मई 2025 को प्रातः 4:15 बजे खुलेंगे. इन तिथियों के साथ ही Chardham Yatra 2025 का शुभारंभ होगा साथ ही यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 30 अप्रैल से खुल जाएंगे. तो वहीं हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खोले जाएंगे. जिससे श्रद्धालु अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं. लेकिन उससे पहले रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें