Modi On Chai Par Charcha: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह से पहले मोदी ने पीएम आवास पर सभी संभावित मंत्रियों के साथ चाय पर चर्चा की।  

Modi Cabinet मंत्री सूची: सबसे ज्यादा महाराष्ट्र-यूपी से बने 6-6 मंत्री, जानें बिहार, छत्तीसगढ़, एमपी, पंजाब, दिल्ली से असम-बंगाल और…किन-किन राज्यों से कौन-कौन बन रहा मंत्री

चाय पर चर्चा के दौरान मोदी ने संभावित मंत्रियों से कहा कि 100 दिन के एजेंडे की कार्ययोजना को जमीन पर उतारना है। आपको जो भी विभाग मिले, उसकी पेंडिंग योजनाओं को जल्दी से जल्दी पूरा करना है। 5 साल के रोड़ मैप में जुटिए। हमारी सरकार का लक्ष्य 2047 में भारत को विकसित भारत बनाना है। जनता को एनडीए पर भरोसा है, उसे और मजबूत करना है।

Rahul Gandhi कब बनेंगे प्रधानमंत्री? राहुल के राजयोग पर ज्योतिषियों ने जो भविष्यवाणी की उसे जानकर उनके चाहने वालों को लगेगा ‘जोर का झटका’

इससे पहले मोदी आज सुबह राजघाट-सदैव अटल पहुंचे, जहां उन्होंने गांधी और अटल को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वो वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को नमन किया। मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली को नो फ्लाइंट जोन घोषित किया गया है।

Rahul Gandhi कब बनेंगे प्रधानमंत्री? राहुल के राजयोग पर ज्योतिषियों ने जो भविष्यवाणी की उसे जानकर उनके चाहने वालों को लगेगा ‘जोर का झटका’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H