T20 WC 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू होने जा रहे T20 वर्ल्डकप के ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया स्टार प्लेयर जो बर्न्स ने टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया है. इस फैसले बाद अब बर्न्स इटली की टीम के लिए खेलते हुए नजर आऐंगे। वह आगामी 2026 टी 20 वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भी खेलते हुए नजर आ सकते है।
बता दें कि बर्न्स को फरवरी में एडिलेड में साउथ ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले शेफील्ड शील्ड के आठवें राउंड के मुकाबले के लिए क्वींसलैंड के लिए नहीं चुना गया था. इसके कुछ ही समय बाद उनके भाई का निधन हो गया, फिर अप्रैल में बर्न्स को क्वींसलैंड की 2024-25 की अनुबंध सूची से बाहर कर दिया गया था. अब जो बर्न्स ने अपने दिवंगत भाई को श्रद्धांजलि देने के इरादे से इटली की तरफ से खेलने का फैसला किया है.
जो बर्न्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह आगामी 2026 टी 20 वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिए इटली की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलेंगे और वह अपने दिवंगत भाई को सम्मानित करते हुए अपनी खेल शर्ट पर नंबर 85 पहनेंगे। बर्न्स ने लिखा कि यह सिर्फ एक नंबर नहीं है और यह सिर्फ एक जर्सी नहीं है। यह उन लोगों के लिए है, जिनके बारे में मुझे पता है कि वे ऊपर से गर्व से नीचे देख रहे होंगे। इस साल फरवरी में मेरे भाई का दुखद निधन हो गया। 85 उनका आखिरी नंबर था, जब वह सब-डिस्ट्रिक्ट में नॉर्दर्न फेडरल्स के लिए खेले थे (और उनका जन्म वर्ष भी यही था).
बर्न्स ने आगे लिखा कि मेरे भाई की मृत्यु के बाद के दिन, सप्ताह और महीने मेरे लिए सबसे कठिन रहे हैं, जिसकी मैं कभी कल्पना भी नहीं कर सकती. मुझे पता है कि यह शर्ट उनकी आत्मा को आगे ले जाएगी और मुझे ताकत देगी. बचपन में खेले गए घंटों के खेल और उनके साथ जुड़ाव ने मुझे इस खेल से प्यार करना सिखाया था. बर्न्स ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि मुझे 2026 वर्ल्ड कप के लिए इटली का प्रतिनिधित्व करने पर बहुत गर्व है.
जो बर्न्स के आने से इटली की टीम होगी मजबूत
गौरतलब है कि इटली की क्रिकेट टीम ने कभी भी किसी भी प्रारूप में विश्व कप नहीं खेला है. विश्व कप के लिए यूरोपीय क्वालीफाइंग में स्कॉटलैंड और आयरलैंड के बाद इटली की टीम तीसरे स्थान पर रही और इस साल अमेरिका और वेस्ट इंडीज की संयुक्त मेजबानी में आयोजित टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई थी. जो बर्न्स के आने के बाद उनके अनुभव से टीम को काफी मजबूती मिलेगी.
जो बर्न्स का क्रिकेट करियर
जो बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2014 से 2020 के बीच 23 टेस्ट खेले थे। टेस्ट मैचों में उन्होंने 36.97 की औसत से 1442 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक और 4 शतक शामिल हैं. वहीं, वनडे में उनके नाम 24.33 की औसत से 146 रन दर्ज हैं. जो बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी मैच साल 2020 में खेला था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक