सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी जिले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा के दौरान मंच टूट गया, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि जिस वक्त यह हादसा हुआ, तेजस्वी यादव मंच पर मौजूद नहीं थे.
बताया गया है कि पूर्व कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे. इसी बीच अधिक भीड़ होने के कारण मंच टूट गया और कुर्सी पर बैठे कई स्थानीय नेता धड़ाम से जमीन पर गिर पड़े. बताया गया है कि मंच टूटने के कारण तेजस्वी यादव जिस बस से आए थे, उसी की छत से उन्होंने कार्यकर्ताओं और पहुंची भीड़ को संबोधित किया. तेजस्वी अपनी इस यात्रा के जरिये 11 दिन में सभी 38 जिलों को कवर करने की कोशिश करेंगे.
बैलेट पेपर से चुनाव करवाएं
पटना में चुनाव आयोग के साथ राज्य के सियासी दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई, जिसमें आरजेडी, कांग्रेस-भाकपा माले ने बैलेट पेपर से चुनाव की मांग की. तो वहीं जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह ने 3 चरण में इलेक्शन करने का सुझाव दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अगुवाई में 11 सदस्यीय टीम बिहार दौरे पर है. चुनाव आयोग की बैठक में 5 दलों के नेता शामिल हुए.