महाराष्ट्र में अब तक सीएम का ऐलान नही हो पाया है. गुरूवार को दिल्ली में हुई एनडीए के नेताओं के बैठक के बाद भी सीएम की घोषणा नही की गई है. इसी बीच शुक्रवार को एनसीपी शरद गुट के नेता एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे. शिंदे के चीर प्रतिद्वंदी कहे जाने वाले नेता जितेन्द्र आव्हाड मुलाकात से महाराष्ट्र का सियासी पारा फिर हाई हो गया है. कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री आवास वर्षा में जितेन्द्र आव्हाड़ से मुलाकात की जिसके बाद शिंदे अपने घर, सतारा के लिए रवाना हो गए.
विधानसभा चुनाव से ही महाराष्ट्र का सियासत उफान पर है, चुनाव परिणाम के दिन से बनी गहमगहमी का माहौल अब भी जारी है. कई दौर की बैठक के बाद भी अभी तक जहां महायुति ने सीएम के नाम पर का ऐलान नही किया है वही दूसरी ओर नेताओं के मुलाकात से लोग कई तरह के समीकरण बना रहे. एकनाथ शिंदे ने जहां मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा आलाकमान फैसला छोड़ दिया है जिससे यह साफ हो चुका है कि सीएम बीजेपी से होगा. अब दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक से लौटने के शरद गुट के नेता से की गई मुलाकात से फिर एक बार चर्चा होने लगी है.
शरद गुट के नेता से मिलने के बाद एकनाथ शिंदे दो दिनों के लिए अपने सतारा स्थित गांव के लिए रवाना हो गए बताया जा रहा है कि शिंदे दो अपने गांव में ही रूकेंगे जिसके चलते बीजेपी के पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में 29 और 30 नवंबर को होने वाली महायुति की बैठक रविवार को हो सकती है.
शिवसेना की मांग डिप्टी सीएम बने शिंदे
महाराष्ट्र में बीजेपी का सीएम बनना तय है. सरकार बनाने का फॉर्मूला भी तय कर लिया गया है. पुराने फॉमूले की तरह इस बार भी दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे ऐसे में एकनाथ शिंदे के डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर कहा कि शिवसेना विधायक उदय सामंत ने कहा कि शिवसेना चाहती हैं कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बने 60 विधायकों ने मिलकर यह संदेश शिंदे जी को दिया है. लेकिन इस पर अंतिम फैसला खुद एकनाथ शिंदे करेंगे.
उदय सामंत ने आगे कहा हमारी ऐसी इच्छा है की एकनाथ शिंदे सरकार का हिस्सा बने रहें, लाड़की बहना योजना वही लेकर आए है उनका सरकार में रहना जरूरी है. एक बार फिर से देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार की मीटिंग होगी जिसमें गहराई से मंत्रीमंडल पर चर्चा होगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें