अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इससे पहले श्री राम जन्मभूमि राममय हो गई है. पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. 30 दिसंबर को प्रधानीमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट और नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने वाले हैं. इसके लिए प्रभु राम की नगरी फूलों से सजाया जा रहा है.

कल जब पीएम मोदी का काफिला जैसे ही रामपथ पर आएगा, उन्हें सबसे पहले भगवान गणेश के दर्शन होंगे. रामपथ पर फूलों से गणेश जी की आकृति बनाई गई है. सनातन धर्म में यह मान्यता है कि कोई भी शुभ कार्य करने से पहले गणेश जी की वंदना की जाती है. Read More – अयोध्या एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया का बड़ा बयान, कहा- देश नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए महत्वपूर्ण तिथि

भव्य रोड शो करेंगे PM मोदी

पीएम मोदी श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक भव्य रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर सड़कों को फूलों से सजाया गया है. लगभग 500 क्विंटल देसी-विदेशी फूलों से रामनगरी के चौक-चौराहों पर सजावट का काम किया गया है. लता मंगेशकर चौक को भी फूलों से सजाया गया है. बताया जा रहा है कि, PM मोदी रोड शो के दौरान लता मंगेशकर चौक पर कुछ देर रुक सकते हैं. इस दौरान नरेंद्र मोदी लता मंगेशकर के भजनों काे भी सुनेंगे.

बनाए गए 40 से ज्यादा तोरण द्वार

पीएम मोदी के स्वागत में अयोध्या की सड़कों पर 40 से ज्यादा तोरण द्वार बनाए गए हैं. जगह-जगह पर प्रधानमंत्री मोदी पर पुष्प वर्षा के लिए मंच बनाया जा रहा है. वैदिक विद्वान स्वस्ति वाचन करते हुए अपने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे. हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार जगह-जगह पर स्वास्तिक के चिन्ह बनाए जा रहे हैं. अयोध्या की सड़कों पर ऐसे तमाम चिन्ह सड़क के दोनों साइड आपको नजर आ रहे होंगे, जिसमें भगवान गणेश, कलश, स्वस्तिक के चिन्ह शामिल है. अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से सभी प्रमुख मार्गों की दीवारों को फूलों से बनी कलाकृतियों से सजाने का कार्य भी शुरू कर दिया है.