चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही CM चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब ​​​​​को दिवाली गिफ्ट दे दिया है. सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद उन्होंने कहा कि पंजाब में घरेलू बिजली की दरें 3 रुपए सस्ती कर दी गई हैं. इसके बाद 100 यूनिट तक बिजली का रेट 4.19 पैसे से घटकर 1.19 रुपए रह जाएगा.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का एलान

 

वहीं 100 से 300 यूनिट तक 7 रुपए से घटकर 4.01 रुपए और इसके ऊपर के लिए 5.76 रुपए प्रति यूनिट रेट रह गया है. पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं और करीब डेढ़ या दो महीने में इसकी घोषणा भी हो जाएगी, ऐसे में पंजाब के सीएम ने कांग्रेस की तरफ से बड़ा सियासी दांव खेला है. उन्होंने कहा कि पंजाब में कुल 72 लाख उपभोक्ता हैं, जिनमें से 95% उपभोक्ता इसमें कवर हो जाएंगे. सिर्फ 5% लोग ही इसके दायरे में नहीं आएंगे. सीएम चन्नी ने दावा किया कि देश में यह सबसे कम रेट होगा, जिसे वह आज से ही लागू कर रहे हैं.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया नई पार्टी का ऐलान, बीजेपी से गठबंधन की बात पर साधी चुप्पी

 

3,316 करोड़ की सब्सिडी देगी सरकार चन्नी ने कहा कि बिजली बिल माफी के लिए पंजाब सरकार 3,316 करोड़ की सब्सिडी देगी. उन्होंने कहा कि 2 किलोवाट तक 53 लाख कस्टमर का बकाया करीब 1,500 करोड़ का बिल हम पहले ही माफ कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में स्मॉल और मीडियम इंडस्ट्री के लिए फिक्स चार्जेस घटाकर आधे कर दिए गए हैं. पंजाब में 72 लाख में से 21 लाख उपभोक्ताओं का 200 यूनिट हम पहले ही माफ कर रहे हैं. यह फैसला बरकरार रहेगा. उनके बिल की गणना मुफ्त यूनिट के बाद ही होगी.

 

कर्मचारियों का डीए भी बढ़ा

सीएम चन्नी ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. हर महीने 440 करोड़ रुपए डीए के रूप में कर्मचारियों को दिए जाएंगे. सीएम ने कहा कि हम 11% बढ़ोतरी डीए में लागू कर रहे हैं.