हेमंत शर्मा,रायपुर. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.. यह पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 जनवरी 2018 के संदर्भ में किया जा रहा है.. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.चौधरी ने आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में प्रेस कांफ्रेस में पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण में सभी से सहयोग की अपील की है.
कलेक्टर ने बताया कि 15 जून से 20 जून तक बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे का कार्य किया गया.. उन्होंने बताया कि रायपुर नगर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 49 मोबाईल एप के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है..इस सर्वे में निःशक्तजनों की जानकारी प्राप्त करने के लिए वर्किंग कापी में प्रावधान दिया गया है..वहीं उन्होंने कहा कि, इसी तरह 21 जून से 20 जुलाई तक मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही की जाएगी. जिसके तहत शहरी क्षेत्र में 1400 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1200 मतदाता होने से उक्त मतदान केन्द्रों को नए मतदान केन्द्र या सहायक मतदान केन्द्र हेतु प्रस्तावित किया जा सकता है.. इसके अतिरिक्त जो मतदान केन्द्र के भवन जर्जर हो गए है या उपयुक्त नहीं है उनको भी बदलने के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे..मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 31 जुलाई को तथा दावा-आपत्ति प्राप्त 21 अगस्त तक प्राप्त की जाएगी..मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 सितंबर को किया जाएगा.