इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश में उपचुनाव की सरगरमियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस में उपचुनाव को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है. इसी बीच खंडवा में कल लोकसभा उपचुनाव को लेकर में बैठक लेने आए युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारियों के सामने युवा कांग्रेस नेताओं की तू-तू मैं-मैं हो गई. जिसके बाद आज प्रदेश कांग्रेस ने इसे अनुशासन हीनता मानते हुए चार पदाधिकारियों निलंबित कर एक युवा कांग्रेस सचिव को करण बताओ नोटिस जारी किया है. ये कार्रवाई प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने की है. खंडवा में लोकसभा के उपचुनाव होने है, इससे पहले इस तरह की अंतर्कलह के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : CM शिवराज के गृह जिले में कांग्रेस का हल्ला बोल, सरकार से की किसानों की खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग
दरअसल, बीजेपी नेता नंद कुमार सिंह के निधन के बाद खाली हुई खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसी को लेकर कांग्रेस की युवा ब्रिगेड के बीच संगठनात्मक बैठक लेने आई युवक कांग्रेस की प्रदेश महासचिव मोनिका मांढरे और संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विश्वजीत चौहान के सामने ही खंडवा के युवा कांग्रेसी नेता आपस में उलझ पड़े थे. यह वाद विवाद इतना बढ़ा कि प्रदेश प्रभारी से भी तू-तू मैं-मैं हो गई. विवाद का कारण संगठनात्मक गतिविधियों में निष्क्रिय लोगों को भी महत्व देने से शुरू हुआ था. जिसमें कई युवा कांग्रेसी नेताओं का आरोप था कि जो कार्यकर्ता कभी कांग्रेसी गतिविधियों में शामिल नहीं हुए उन्हें भी महत्त्व दिया जा रहा है. इसी बात को लेकर कार्यकर्ताओं में विवाद बढ़ा. इस विवाद के चलते कांग्रेस को मजबूत करने के लिए जो बैठक होनी थी वह भी नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें : MP में टूटा वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड, शाम 6 बजे तक लगभग 20 लाख लोगों को लगा टीका, यहां देखिए पूरी रिपोर्ट…
विवाद के बाद प्रदेश स्तर के पदाधिकारी बैठक छोड़कर चले गए. बाद में जब युवक कांग्रेस के नेताओं से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि यह पारिवारिक मामला था. किसी से कोई विवाद नहीं हुआ. वहीं जिन 5 युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गई है उनमें
युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सागर पवार, सचिव मुजाहिद कुरैशी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शहजाद पवार एवं विधानसभा महासचिव शोएब शाह शामिल हैं. वहीं इसमें युवा कांग्रेस के प्रदेशसचिव अंकित पाठक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें : MP में यहां डेल्टा प्लस के 2 मरीज आए सामने, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
आपको बता दें कि खंडवा लोकसभा के उपचुनाव होने हैं. जिसको लेकर दोनों ही राजनीति दल कांग्रेस और भाजपा में संगठन को मजबूत करने का सिलसिला चल रहा है. दोनों ही दल के प्रदेश प्रभारी बैठक लेकर आगामी रणनीति पर विचार कर पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं. इसी बीच कांग्रेस में इस तरह की कारवाई और इस तरह के मामले सामने आने के पास कहीं न कहीं कांग्रेस की अंतर्कलह एक बार फिर सबके सामने आ गई है.
इसे भी पढ़ें : मिर्ची बाबा ने कमलनाथ के लिए रखी विशेष पूजा, 51 विद्वान ब्राह्मणों ने किया 1 लाख पुष्पों से शिव पूजन
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक