सुशील सलाम,कांकेर. मुख्यमंत्री इन दिनों अपनी विकास यात्रा में व्यस्त हैं. जो कल एक बार फिर बस्तार संभाग पहुंचने वाली है. लेकिन सीएम कि विकास यात्रा से नक्सलियों को कड़ा ऐतराज है. जिसके कारण उन्होंने कांकेर जिले के बड़गांव-प्रतापपुर में पर्चे फेक कर आपत्ती जताई है. नक्सलियों ने पर्चे में विकास यात्रा का विरोध जताया है. उन्होंने पर्चे में भाजपा नेताओं को मार भगाने कि अपील की है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री कि विकास यात्रा को पूंजीपतियों कि विकास यात्रा और विनाश यात्रा बताया  है. पर्चे का मतलब साफ है कि नक्सली सीएम कि इस विकास यात्रा से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं, और वे फिर कोई ना कोई साजिश रचने में लगे हैं.

इस मामले में भाजपा के जिलाध्यक्ष हलधर साहू का कहना है  कि भाजपा के कार्यकर्ता जनता के हित में काम करते रहे है और करते रहेंगे. नक्सलियों के द्वारा जो पर्चा जारी किया गया है उसकी जानकारी मुझे नहीं  है.  हम नक्सलियों के द्वारा फेके गए पर्चे से नहीं  डरने वाले है. जनता के हित के लिए हम विकास के कार्य करते रहेंगे.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कि विकास यात्रा 22 मई को बस्तर संभाग के बीजापुर,सुकमा और दंतेवाड़ा जाएगी . वहीं 23 मई को मुख्यमंत्री कांकेर के चारामा भी जाने वाले हैं. जहां उनकी स्वागत सभा आयोजित है. हालांकि सुरक्षाबलों ने मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े  इंतजाम किए हैं.