रायपुर. लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार रात 22 जिलों के जिलाधिकारियों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 64 अफसरों का तबादला कर दिया गया है. सरकार ने रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, बुलंदशहर और रामपुर समेत कई जिलों के जिलाधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है.

सुजीत कुमार को बिजनौर का डीएम बनाया गया है. जबकि अंकित कुमार अग्रवाल सोनभद्र के डीएम बनाए गए हैं. इनके अलावा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी मऊ, पवन कुमार बागपत, उमेश मिश्रा अमरोहा, चंद्र प्रकाश सिंह कासगंज, रवीश गुप्ता संतकबीरनगर, नितिन बंसल गोंडा, अभिषेक सिंह मीणा-II औरैया के जिलाधिकारी बनाए गए हैं.

प्रदेश के जिन जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है उसमें रायबरेली, बहराइच, अयोध्या, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, फतेहपुर, रामपुर, बुलंदशहर, प्रतापगढ़, अमरोहा, कासगंज, संतकबीरनगर, गोंडा, औरेया, अमेठी, सुल्तानपुर, बिजनौर, सोनभद्र, मऊ, बागपत और मुजफ्फरनगर शामिल है.