ओलंपिक पदक विजेता पहलवान और भाजपा नेता योगेश्वर दत्त का कहना है कि विनेश फोगाट को भारत को मेडल का नुकसान कराने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने ओलंपिक में डिसक्वालीफिकेशन को लेकर भी विनेश पर निशाना साधा है. विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं और हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से मैदान में हैं.
योगेश्वर ने देश की गलत छवि बनाने के भी आरोप लगाए हैं. विनेश के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा, ‘ राजनीति में जाना सबकी अपनी चीजें. हम BJP में आए, बबीता जी BJP में आई, वह कांग्रेस में गई है. पर देश को सच पता लगना चाहिए. भारत में पिछले 1 साल में जो चीजें घटीं, चाहे वो Olympics में डिसक्वालीफाई होना हो, आंदोलन हो, नई संसद के उद्घाटन के समय भारत की गलत छवि बनाना.’
उन्होंने आगे कहा कि फोगाट को देश से माफी मांगनी चाहिए, योगेश्वर दत्त यहां तक कि विनेश फोगाट को भी नहीं बख्शा क्योंकि उनके अनुसार वजन पर नियंत्रण ना रख पाने के लिए पूरे देश से उन्हें मागी मांगनी चाहिए थी. उन्होंने कहा, ” Olympics से Disqualify होने के बाद विनेश को पूरे देश से माफी ये कहते हुए मांगनी चाहिए थी कि उनसे गलती हुई है. इसके बजाय उन्होंने इसे साजिश बताया और यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री पर भी आरोप लगाए. नियम क्या हैं सब जानते हैं कि, फर्क चाहे 1 grm. का हो या 100 grm. का नियमों के तहत उसे डिसक्वालीफाई ही किया जाएगा.”
योगेश्वर दत्त ने यह भी कहा कि Olympics के सहारे देश में एक गलत माहौल बनाया गया. लोगों को आंदोलन के समय इकट्ठा किया गया था . विनेश के Disqualify के बाद ऐसा माहौल बनाया गया कि उनके साथ गलत हुआ है. योगेश्वर ने कहा, “विनेश की जगह अगर मैं डिसक्वालीफाई हुआ होता तो मैं पूरे देश से माफी मांगता.”
उन्होंने कहा, ‘ यहां पर तो स्वागत हो रहे हैं. PM को गाली दे रहे हैं. गलती पर स्वागत की प्रथा जो भारत में चली हो वो गलत है.’ योगेश्वर दत्त साल 2019 में BJP में शामिल हुए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक