Lok Sabha Election. लोकसभा चुनाव से पहले क्षत्रिय समाज ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. क्षत्रिय समाज की नाराजगी पश्चिमी यूपी समेत गुजरात और राजस्थान तक देखने को मिल रही है. इस पर सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने उन्हें सत्ता दी हैं, वहीं बाहर का रास्ता भी दिखाएंगे.
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि भाजपा के विरोध में राजपूत समाज की नाराज़गी का ये महा जन सैलाब बता रहा है कि चाहे गुजरात हो, राजस्थान, हरियाणा या उप्र हर जगह क्षत्रिय, राजपूत, ठाकुर समाज अपने मान-सम्मान के लिए उठ खड़ा हुआ है. भाजपा को ये अधिकार कभी नहीं है कि वो किसी समाज का अपमान करे.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election: सपा ने पूर्व सांसद रमाशंकर को उतारा मैदान पर, 2019 में हार के बाद हाथी छोड़ साइकिल के किए हैं सवारी
उन्होंने कहा कि भाजपा याद रखे जिन्होंने उन्हें सत्ता दी वहीं उन्हें सत्ता से बाहर करने की सौगंध उठाकर उन्हें बुरी तरह पराजित करेंगे. ये समाज जो वचन उठाता है उससे कभी फिरता नहीं. मतदाताओं को अपना राजनीतिक बंधुआ मानने की भूल, भाजपा के पतन का कारण बनेगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक