स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच के वनडे सीरीज की शुरुआत तो शनिवार से होने ही जा रही है, लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने अपनी टीम के कप्तान एरॉन फिंच को लेकर बड़ी बात कही है.

दरअसल एरॉन फिंच इन दिनों अपने फॉर्म में नहीं चल रहे हैं, और जब किसी टीम का कप्तान ही रन न बनाए तो बेशक वो सुर्खियों में तो आ ही जाता है. एरॉन फिंच भी इन दिनों सुर्खियों में हैं क्योंकि लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में एरॉन फिंच पिछली 19 पारियों से अर्धशतक नहीं लगा सके हैं, अभी हाल ही में टीम इंडिया को 2 मैच की टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, ऑस्ट्रेलिया ने दोनों ही मुकाबले जीते, कप्तानी एरॉन फिंच ने ही की, लेकिन फिंच के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले.

ऐसे में अब वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले कप्तान फिंच को लेकर कंगारू टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने बड़ी बात कही है. लैंगर ने कहा है कि एरॉन फिंच इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन जल्द ही वो अपनी लय हासिल कर लेंगे. लैंगर ने एक वेबसाइट के जरिए कहा कि फिंच एक प्रतिभावान खिलाड़ी है और वो जल्द ही अपनी लय हासिल कर लेगा, वो एक अच्छे कप्तान हैं, उन्होंने अपनी कप्तानी से प्रभावित किया है. अभी जब वो फॉर्म में नहीं चल रहे हैं तो हमें उनका समर्थन करना होगा.