कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधानमंडल में बजट पेश होने से पहले भाकपा माले के विधायक ने जमकर प्रदर्शन किया है और यह मांग किया है की बजट में सरकार सबसे पहले 200 यूनिट बिजली फ्री करें और जातीय गणना के बाद जो आरक्षण सीमा बढ़ाने का निर्णय सरकार ने लिया था, उसे लागू करें. 

‘भाकपा माले विधायक करेंगे हंगामा’

वहीं, भाकपा माले के विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा कि अगर आज सदन में सरकार 200 यूनिट बिजली फ्री करने का घोषणा नहीं करती है, तो सदन के अंदर भाकपा माले विधायक हंगामा करेंगे. साथ ही आरक्षण के मामले पर भी सरकार को सदन में जवाब देना होगा. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: सुपौल में 6 मार्च को आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, सरस्वती विद्या मंदिर के नए भवन का करेंगे उद्घाटन