रायपुर- दुर्ग लोकसभा के वैशाली नगर में आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा आयोजित की गई है. इस सभा से पहले यहां तेज आंधी चली, जिसमें आम लोगों के लिए बनाए पंडाल उखड़ गए. हालांकि इस वक्त ज्यादा लोग उपस्थित नहीं थे. किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज बिलासपुर के सकरी में एक आम सभा को संबोधित किया. उनकी दूसरी सभा शाम 6 बजे दुर्ग के वैशाली नगर में आयोजित की गई है. इस सभा से पहले शहर में शाम को करीब 5 बजे तेज आंधी चली. जिससे आम लोगों के लिए रखी कुर्सियों हवां में उड़ने लगी. लोगों के लिए बनाए पंडाल उखड़ गए.

आंधी के चलते लोग इधर-उधर भागने लगे. अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई. व्यवस्था में जुटे कार्यकर्ता बाल-बाल बचे. हालांकि इस वक्त ज्यादा लोग उपस्थित नहीं थे. अच्छी बात है कि इससे कोई जनहानि नहीं हुई. कुछ समय बात स्थिति सामान्य हो गई. आंधी थमने के बाद टेंट संचालक व्यवस्था दुरुस्थ करने में जुट गए.

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी शाम 6 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में भारी संख्या में लोग जुटने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि दुर्ग लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर हैं.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JFuABLrwpZY[/embedyt]