स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच राजकोट में खेला जाएगा, उससे पहले रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी बात कही है.
रोहित शर्मा ने संकेत दिए हैं कि बल्लेबाजी ऑर्डर में तो कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन गेंदबाजी ऑर्डर में कुछ बंदलाव हो सकते हैं.
रोहित शर्मा ने सीरीज के दूसरे टी-20 मैच से पहले कहा है कि हमारी बल्लेबाजी सही दिखती है इसलिए मुझे नहीं लगता है कि इसमें कुछ बदलाव करने की जरूरत है. हम पहले पिच का आंकलन करेंगे और फिर देखेंगे कि आगे क्या करना है. रोहित शर्मा ने आगे कहा है कि पिछले मुकाबले में हम जिस तेज गेंदबाजी संयोजन के साथ मैदान पर उतरे थे वो दिल्ली की पिच के हिसाब से था इस मैच में हम पहले पिच देखेंगे और फिर गेंदबाजी लाइन अप पर फैसला किया जाएगा.
कप्तान रोहित शर्मा ने उम्मीद जताई है कि राजकोट की पिच कोटला की पिच से अच्छी होगी, रोहित ने कहा है कि यहां कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी रही है और इसमें गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलती है, ये पिच अच्छी होगी, और मुझे पूरा भरोसा है कि जो आपने दिल्ली में देखा उससे बहेतर होगी.
जब सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा से उनके प्लानिंग के बारे में पूंछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि आपको ये जरूर बता सकता हूं कि हमारे तरीके में तोड़ा बदलाव होगा, पिछले मैच में हम पिच के अनुसार खेले थे, पिच जैसा बर्ताव कर रही थी हम उसके हिसाब से खेल रहे थे लेकिन अगर राजकोट की पिच अच्छी है तो हमारा तरीका भी गेंदबाजी और बल्लेबाजी विभाग में थोड़ी अलग होगा. बल्लेबाजों को अपना काम करने की जरूरत होगी और गेदंबाजों को अहम विकेट निकालने होंगे. हम किसी एक विभाग पर ध्यान नहीं लगा रहे हैं, क्योंकि हम बतौर टीम हारे थे व्यक्तिगत रूप से नहीं, रोहित ने कहा है कि ये अहम है कि पिछले मैच की गलतियों को दोहराया नहीं जाए.