T20 WC 2024: वेस्ट इंडीज और यूएसए में 1 जून से 29 जून के बीच आयोजित होने जा रहे मेंस टी20 वर्ल्डकप के पहले डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, टी20 विश्वकप में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्गज ऑलराउंडर और इंग्लिश टीम के रेड बॉल कप्तान बेन स्टोक्स आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेलेक्शन से बाहर हो गए हैं. स्टोक्स ने खुद ही इस बारे में पुष्टि की. बेन स्टोक्स के इस चौंकाने वाले फैसले से उनके फैंस काफी निराश हो गए है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से अपना नाम वापस लेने के बाद बेन स्टोक्स ने कहा कि उनका प्राइमरी फोकस टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से फिट होना है, जिसमें क्रमशः वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ दो तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी शामिल है. स्टोक्स भविष्य में भी सभी तरह के क्रिकेट फॉर्मेट के लिए फिट होना चाहते हैं. उन्होंने कहा- ‘मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में एक ऑलराउंडर के रूप में पूरी भूमिका निभाने के लिए अपनी गेंदबाजी फिटनेस को मजबूत करने पर फोकस कर रहा हूं. मैं आईपीएल नहीं खेल रहा हूं, वर्ल्ड कप से बाहर होना मेरे लिए एक बलिदान है, इससे मैं आने वाले फ्यूचर में ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में खेल सकूंगा.’
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लिश टीम भारत आई थी. जिसमें उसे 4-1 से करारी शिकश्त का सामना करना पड़ा था. तब कप्तान बेन स्टोक्स गेंदबाजी नहीं कर पाए थे, उन्होंने धर्मशाला में खेले गए आखिरी टेस्ट में गेंदबाजी की थी और रोहित शर्मा को आउट किया था. इस बारे में स्टोक्स ने कहा- भारत के हालिया टेस्ट दौरे पर यह बात हाइलाइट हुई कि घुटने की सर्जरी और नौ महीने बिना बॉलिग के बाद के बाद मैं गेंदबाजी के दृष्टिकोण से कितना पीछे था, मैं गर्मियों में शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी चैम्पियनशिप में डरहम के लिए खेलने के लिए उत्सुक हूं. मैं जोस (जोस बटलर) मोट्टी (मैथ्यू मॉट, व्हाइट बॉल हेड कोच, इंग्लैंड) और पूरी टीम को अपना खिताब बचाने के लिए शुभकामनाएं देता हूं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक