दिल्ली. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में करारी हार के बाद से ही टीम इंडिया कड़ी मेहनत के लिए जुट गई है. इस हार को भुलाकर अब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर अपनी नजरें गड़ाए बैठी है. भारतीय टीम की कोशिश होगी कि जो गलतियां न्यूजीलैंड के खिलाफ की गई है उन्हें ना दोहराए.

4 अगस्त 2021 से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच ये घमासान शुरू होने वाला है. सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ी अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं और वहीं, अब Virat Kohli इस महायुद्ध की तैयारियों में भी जुटे हैं.

इसे भी पढ़ें- दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

Kohli जिम में कर रहे वर्कआउट 

बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में Virat जिम में दिखाई दे रहे हैं, जहां वो खूब पसीना बहा रहे हैं. विराट की ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो के शेयर होते ही लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे. जहां एक ओर यूजर्स उन्हें शतक ना लगाने के लिए ताने मार रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर लोग उन्हें उनकी उम्र को लेकर बोल रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने तो विराट की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा- भाई कमर संभाल कर, उम्र हो गई है. मालुम हो की विराट कोहली की उम्र 32 साल है.

Read more–  Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival

Virat Kohli के चाहने वालों को उम्मीद थी कि वो ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में अपना 71वां शतक लगाएंगे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए. उन्होंने अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में बनाया था. विराट ने उस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में 136 रनों की पारी खेली थी.

4 अगस्त से शुरू होगा भारत बनाम इंग्लैंड 

न्यूजीलैंड से हारने के बाद अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में होगा. सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 10 सितम्बर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा.

https://www.youtube.com/watch?v=QSDxlTSyOA8