राहुल गांधी के दौरे से पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने  राहुल गांधी से पूछा कि आखिर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य क्यों बना डाला था? क्यों कांग्रेस की सरकार ने सूबे को तबाह और बर्बाद कर डाला था? शिवराज सिंह का यह बयान उस समय आया है, जब सोमवार को राहुल गांधी मध्य प्रदेश का दौरा करने जा रहे हैं.

भोपाल. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मध्य प्रदेश पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन पर बड़ा हमला बोला है. दरअसल, मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके मद्देनजर राहुल गांधी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंच रहे हैं. रविवार को नरसिंहगढ़ में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान शिवराज सिंह ने राहुल गांधी से तीखे सवाल भी किए.

बीजेपी नेता शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश आ रहे राहुल गांधी से पूछा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य क्यों बना डाला था? क्यों कांग्रेस की सरकार ने सूबे को तबाह और बर्बाद कर डाला था? रविवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान नरसिंहगढ़ में जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर सवाल दागे.

उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के वक्त सड़कें गायब हो गई थीं. कांग्रेस के राज में प्रदेश में अंधेरा रहता था और घण्टों बिजली कटौती होती थी. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनको किसानों की बात करने का हक नहीं है, क्योंकि कांग्रेस की सरकार किसानों को 18 फीसदी ब्याज पर लोन देती थी, जिसे बीजेपी सरकार ने घटाकर शून्य कर दिया है.

इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने भी राहुल गांधी से मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ को लेकर सवाल पूछे थे. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारंग ने राहुल गांधी से पूछा था कि क्या वो ऐसे व्यक्ति के साथ मंच साझा करेंगे, जिन पर 1984 में सिख विरोधी दंगे को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं.

वहीं, बीजेपी के सवालों पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सारंग के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 2002 के गुजरात दंगों के बाद बीजेपी किस मुंह से सवाल पूछ रही है? बीजेपी को ऐसे सवाल पूछने का हक ही नहीं हैं.