
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखण्ड आगमन से पर्यटन की प्रमुख एजेंसी गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) को पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है. पिछले पांच वर्षों में जीएमवीएन ने पर्यटन गतिविधियों को विस्तार देते हुए अपना टर्नओवर लगातार बढ़ाया है. उम्मीद है कि पीएम के दौरे से स्थिति और बेहतर होगी. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया है. शीतकालीन यात्रा के लिए उनका उत्तराखण्ड आना सौभाग्यसूचक है. इससे निश्चित तौर पर उत्तराखण्ड की शीतकालीन यात्रा को गति मिलेगी. मैं सभी उत्तराखण्डवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री का हार्दिक स्वागत करता हूं. साथ ही, उनके प्रति आभार भी प्रकट करता हूं.

शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को मुखवा और हर्षिल आ रहे हैं. उत्तरकाशी जिले के ये दोनों स्थान धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं. इस पूरे क्षेत्र में जीएमवीएन की गतिविधियां बहुत पहले से संचालित हो रही हैं. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के दौरे से न सिर्फ उत्तरकाशी, बल्कि अन्य जगहों पर भी जीएमवीएन की पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा. जीएमवीएन के एमडी विशाल मिश्रा ने कहा कि पर्यटन गतिविधियों को निगम बखूबी संचालित कर रहा है और इससे बेहतर स्थिति बनने की पूरी उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें : Uttarakhand News : सोनप्रयाग से केदारनाथ तक Rope-way project के निर्माण को मिली मंजूरी
वर्ष 2020-21 में जीएमवीएन का कुल टर्नओवर 3146.63 लाख रुपये था, जो कि वर्ष 2021-22 में ₹3297.41 लाख हो गया. वर्ष 2022-23 में इसमें उछाल देखी गई और यह 7832.14 लाख रुपये पर पहुंच गया. वर्ष 2023-24 में जीएमवीएन का टर्नओवर और बढ़कर 8145.15 लाख रुपये पर पहुंच गया. इस वित्तीय वर्ष में जनवरी तक जीएमवीएन का टर्नओवर 6672.05 लाख रुपये रहा है.
पिछले 5 सालों में जीएमवीएन ने काफी संभावनाएं जगाई
जीएमवीएन की कमाई के सबसे बडे़ स्रोत उसके रेस्ट हाउस और कैंटीन हैं, लेकिन पिछले पांच वर्षो में साहसिक गतिविधियों से जुडे़ क्षेत्र में भी जीएमवीएन ने काफी संभावनाएं जगाई हैं. इसमें वाॅटर स्पोर्ट्स और माउंटेन से संबंधित डिवीजन लगातार अच्छी प्रगति कर रहे हैं. पांच वर्ष पहले जहां माउंटेन डिवीजन और वाॅटर स्पोर्ट्स से करीब 15 लाख रुपये तक की कमाई हो रही थी, वहीं इस वित्तीय वर्ष में अभी तक कमाई का आंकड़ा 75 लाख के करीब पहुंच गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें